Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में अखनूर (akhnoor) के काली धार इलाके में तुंगी मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-144ए पर गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश की एक बस खाई में गिर (jammu bus accident) गई, जिससे कम से कम 21 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली बस (akhnoor bus) रियासी जिले के शिव खोरी मंदिर (shiv khori mandir) की ओर जा रही थी जब दुर्घटना हुई। सूत्रों (jammu news) के अनुसार, विभिन्न हिस्सों में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण NH-144A खराब स्थिति में था।