जम्मू सिटी इलाके में कुछ जगहों पर ऐसे पोस्टर-बैनर देखने को मिले हैं जिनमें रोहिंया और बांग्लादेशी मुसलमानों से राज्य छोड़कर चले जाने को कहा गया है। “वेक अप जम्मू” शीर्षक वाले इन पोस्टरों पर इलाके के लोगों को देश का इतिहास, संस्कृति और डोगरा समाज का अस्तित्व बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की गई है। पोस्टर पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेताओं के पार्टी के चेयरमैन
हर्ष देव सिंह की भी तस्वीर लगी हुई है। हर्ष देव ने कहा कि यह डोगरा समाज के अस्तित्व को बचाए रखने का सवाल है क्योंकि बाहरी लोगों के यहां बसने से समाज की पहचान खतरे में पड़ गई है। पिछले हफ्ते स्टेट हाई कोर्ट की एक बेंच ने एक PIL पर मुख्य सचिव, कमिश्नर सेक्रेट्री होम और डीजीपी और जम्मू जोन के आईजी को पोस्ट एडमिश्न नोटिस दिया था। PIL में रोहिंया और बांग्लादेशी की पहचान कर उन्हें वापिस डिपोर्ट करने की बात कही गई थी। PIL दाखिल करने वाले वकील के मुताबिक बांग्लादेश और म्यांमार के अवैध अप्रवासियों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर अप्रवासी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर खतरनाक है। वहीं बीजेपी, नेश्नल कांफ्रेंस या कांग्रेस किसी भी पार्टी ने अप्रवासियों के हक में कोई बात नहीं कही।
… और पढ़ें