Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में शुक्रवार की देर रात को हुए एक बड़े सड़क हादसे (jammu kashmir bus hadsa) में 10 लोगों की मौत हो गई। घटना श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (jammu kashmir highway) पर रामबन के पास टैक्सी के गहरी खाई में गिरने से हुई। यह टैक्सी जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। गुरुवार की देर रात- शुक्रवार की भोर करीब सवा एक बजे टैक्सी जब रामबन (ramban bus hadsa) में पहुंची तभी बैटरी चश्मा के पास श्रीनगर नेशनल हाईवे (srinagar national highway) पर यह गहरी खाई में गिर गई। इससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस (jammu kashmir police) प्रशासन को मिली, तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। देखिये वीडियो और जानिए पूरा मामला