Pushpak Express Accident: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद दूसरी पटरी पर उतरे यात्रियों को सामने से आ रही ट्रेन ने कुचल दिया। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस रेल हादसे (jalgaon train hadsa) में मुंबई में टैक्सी चलाने वाले साबिर और लखनऊ के राजीव शर्मा ने बताया कि हम पुष्पक के स्लीपर कोच में थ। अचानक ट्रेन रूकी तो बाहर निकले। कुछ लोग भागते हुए चिल्ला रहे थे, ‘आग लग गई, निकलो, निकलो।’ हमारे डिब्बे में भी अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि महिलाएं और बच्चे सब उतर कर भागने लगे। मेरा दोस्त भी ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। इसी दौरान सामने से ट्रेन आई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। राजीव ने आगे बताया कि मैं सामने से आती ट्रेन को देखकर चिल्लाया, लेकिन किसी ने नहीं सुना।