वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के लिए केजरीवाल गरीब क्लाइंट की तरह; कहा- “फीस नहीं दे पाए तो मुफ्त में लड़ूंगा मुकदमा”

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से केस के लिए फीस नहीं लेंगे और वह केजरीवाल को अपने गरीब क्लाइंट की तरह समझेंगे। जेठमलानी एक मानहानी के मुकदमे में केजरीवाल के वकील हैं, जो कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेठमलानी ने रिटेनरशिप के लिए एक करोड़ रुपये और उसके बाद हर सुनवाई के लिए

22 लाख रुपये की फीस रखी है। इस तरह केजरीवाल के लिए उनकी कुल फीस 3.42 करोड़ रुपये हो गई। आपको बता दें कि जेटली ने केजरीवाल से 10 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है। आरोप है कि जेटली के साल 2000 से 2013 के बीच DDCA के अध्यक्ष रहते हुए, केजरीवाल ने उनके और उनके परिवार के विरुद्ध झूठे और बदनामी बयान जारी किए, जिसके लिए जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज किया।

और पढ़ें