एक्सिस बैंक की नोएडा ब्रांच में आयकर विभाग ने मारा छापा; 20 फर्ज़ी खातों में जमा मिले 60 करोड़ रुपए

नोटबंदी के बाद इंकम टैक्स विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को नोएडा सेक्टर-51 स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच पर छापेमारी मारी। इस छापेमारी में विभाग को 20 फर्ज़ीं कंपनियों के खाते होने की बात पता चली है जिनमें 60 करोड़ रुपए से ज़्यादा की रकम जमा है। 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दिल्ली से एक्सिस बैंक के मैनेजर्स को अवैध तरीके

से करंसी नोट बदलवाने के रैकेट में शामिल होने के चलते जांच के दौरान गिरफ्तार किया। इससे पहले, इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्सिस बैंक की चांदनी चौंक स्थित ब्रांच का दौरा किया था जहां से यह पता चला था कि नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों काफी मात्रा में पैसे जमा करवाए गए थे। वहीं इससे पहले नकली कंपनी अकाउंट के ज़रिए कालेधन को सफेद में बदलने के आरोपों के चलते कोलकाता से एक्सिस बैंक ब्रांच के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया था।

और पढ़ें