इसरो ने श्रीहरिकोटा से किया PSLV-C36 रिसोर्ससैट-2ए का प्रक्षेपण

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन यानि कि इसरो ने बुधवार को अपने पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी सी-36 के ज़रिए दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए को प्रक्षेपित किया। रिसोर्ससैट-2ए को लेकर पीएसएलवी-सी 36 ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। 235 किलो का यह सेटेलाइट भारत के ज़मीनी संसाधनों यानि कि भारत की वन संपदा और जल संसाधनों के बारे में जानकारी देगा। इससे यह जानने में

भी मदद मिलेगी कि देश के किन इलाकों में कौन से मिनरल हैं। यह सेटेलाइट 5 साल तक के लिए सेवाएं देगा। रिसोर्ससैट-2ए रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जिसका मकसद संसाधनों की खोज और निगरानी करना है। यह इससे पहले साल 2003 में छोड़े गए रिसोर्ससैट-1 और साल 2011 में छोड़े गए रिसोर्स सैट-2 के क्रम में अगला उपग्रह है। पीएसएलवी-36 इसरो पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल का 38वां उड़ान है।

और पढ़ें