इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन यानि कि इसरो ने बुधवार को अपने पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी सी-36 के ज़रिए दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए को प्रक्षेपित किया। रिसोर्ससैट-2ए को लेकर पीएसएलवी-सी 36 ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। 235 किलो का यह सेटेलाइट भारत के ज़मीनी संसाधनों यानि कि भारत […]