SpaDeX Docking Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) का सफल ट्रायल किया। इसरो ने दो स्पेस सैटेलाइट के बीच दूरी पहले 15 मीटर, फिर 3 मीटर तक रखी। इसके बाद दोनों सैटेलाइट को वापस सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया। इसरो ने कहा कि डॉकिंग प्रक्रिया केवल डेटा के एनालेसिस के बाद ही की जाएगी।