भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर से अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया है। सोमवार रात 10 बजे, ISRO ने श्रीहरिकोटा से एक पीएसएलवी रॉकेट के माध्यम से अपने Spadex मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। रिपोर्टों के अनुसार, Spadex मिशन की सफलता भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण और चंद्रयान-4 मिशन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, इसलिए इस लॉन्च को बेहद अहम माना जा रहा है।