ISRO 100th Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 100वें मिशन के तहत लॉन्च किया गया NVS-02 सैटेलाइट रविवार को तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से GSLV-F15 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया गया था, लेकिन इस सैटेलाइट को निर्धारित ऑर्बिट में स्थापित करने में असफलता आई। ISRO ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि थ्रस्टर्स को फायर करने के लिए ऑक्सीडाइजर की एंट्री कराने वाले वॉल्व नहीं खुलने के कारण सैटेलाइट को सही कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका। हालांकि, सैटेलाइट का सिस्टम ठीक है और वह वर्तमान में एलिप्टिकल ऑर्बिट में है।