Israel Airstrike Hezbollah: पेजर अटैक(pager attack) , वॉकी-टॉकी अटैक (walkie talkie explosion) के बाद से इजरायल और हिजबुल्ला (israel vs hezbollah) एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं.. इसी बीच इजरायल (israel) ने हिजबुल्ला (hezbollah) को एक और झटका दिया है.. हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम अकील (ibrahim akil) को इजरायल ने मार (hezbollah commander killed) गिराया है.. इस घटना के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में इजराइल के इस हमले की खूब चर्चा हो रही है..