Israeli Air Strike: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले दिनों गाजा पर किए गए हमले को लेकर बयान जारी किया है…ये हमला सीजफायर समझौते के बीच में किया गया है… इस हमले पर सवाल उठ रहे हैं… इन सवालों के जवाब देते हुए… नेतन्याहू ने कहा है कि.. गाजा पर ये हवाई हमला सिर्फ अभी शुरुआत है… और सभी युद्धविराम से जुड़ी सभी वार्ताएं हमले जारी रहने के दौरान होंगी… राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड बयान में कहा कि… इजरायल तब तक हमले करता रहेगा… जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता…जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इजरायल के इस हमले पीछे मकसद क्या है… और सीजफायर के बाद भी क्यों हो रहे हैं हमले…