Israerl Palestine War: इजराइली सेना (IDF) ने जहां एक तरफ आतंकी संगठन हमास (Hamas) के हमले के लिए अपनी चूक को जिम्मेदार माना है, वहीं जवाबी हमले के लिए इजराइल के साढे तीन लाख सैनिक गाज़ा पट्टी (Ghaza Strip) की तरफ बढ़ रहे हैं। मकसद है हमास को हमेशा के लिए तबाह कर देना। मगर ये इतना आसान नहीं होगा। फिलिस्तीन की खुली जेल कहे जाने वाले गाजा क्षेत्र में ऐसी 5 बड़ी चुनौतियां हैं तो जंग का नतीजा कभी भी पलट सकती हैं।