Israel Palestine Conflict: इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष में तनाव बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है, जबकि गाजा (Gaza) के पास युद्धापराधीता जारी रहने के चलते 24 घंटे से अधिक का समय बिता है, जो हमास (Hamas) के प्रारंभिक आक्रमण के पश्चात् हुआ। इजराइली रक्षा बल (Israeli Forces)ने गाजा के बाहर से लाइव रिपोर्टिंग शुरू की है, जिससे क्षेत्र में बढ़ते हुए तनाव (Israel vs Gaza War) और क्षेत्र में जारी विकासों का प्रतिबिम्बित हो रहा है।
