इजरायल और हमास का युद्ध जारी है. इस युद्ध को लेकर ईरान की तरफ से लगातार इजरायल को चेतावनी दी जा रही है. इसी कड़ी में ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि अगर फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायल हमला जारी रखता है तो दुनिया की कोई भी ताकत मुसलमानों को उनसे लड़ने से नहीं रोक सकती है. खामेनेई ने यह भी कहा है कि गाजा पर बमबारी तुरंत बंद होनी चाहिए.