Israel Hezbollah Conflict: जमीनी जंग के लिए इजराइल तैयार, लेबनान बॉर्डर पर तैनात किए मार्कावा टैंक!

Israel Vs Hezbollah Update: लेबनान में इस वक्त दिन हो या रात सिर्फ धमाकों की ही आवाज आती है। इजरायल और हिजबुल्ला के बीच जारी जंग बढ़ते दिन के साथ खतरनाक होती जा रही है। इस बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने भी दखल देने की कोशिश की लेकिन इजराइल अब अमेरिका को भी सुनने को तैयार नहीं है। उसने जंग का खुला ऐलान कर दिया है चलिए इस जंग

में अब तक की बड़ी अपडेट क्या है विस्तार से बताता हूं..

और पढ़ें