Israel Lebanon War: Hezbollah की मिसाइल यूनिट का चीफ ढेर, दक्षिणी लेबनान में कई ठिकाने तबाह !

Israel Lebanon War: मुहम्मद अली इस्माइल (Muhammad Ali Ismail) रॉकेट लॉन्च और जमीन पर मार करने वाली मिसाइल हमले सहित इजरायल के खिलाफ कई हमलों का ज़िम्मेदार था। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। इजरायल लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है। इस बीच इजरायली एयर फोर्स (IAF) ने एक टार्गेटेड हमला किया है, जिसमें दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर

मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को मार गिराया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने इसकी जानकारी दी। मुहम्मद अली इस्माइल रॉकेट लॉन्च और जमीन पर मार करने वाली मिसाइल हमले सहित इजरायल के खिलाफ कई हमलों का ज़िम्मेदार था।

#Isael #Hamas #Gaza #israelhezbollahwar #israelhezbollahconflict #israelvshezbollah #hezbollah #hezbollahattack

और पढ़ें