ज़रायल-ईरान युद्ध (Israel-Iran War) के बीच भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ (Operation Sindhu) की शुरुआत की है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत लगातार ईरान से भारतीयों को निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में 290 भारतीयों को लेकर विमान आज दिल्ली (Delhi) पहुंचा. अपने प्यारों को देखकर उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जो ईरान में रह रहे अपने परिजनों की सलामती की दुआ मांग रहे थे और उनके वापस लौटने की उम्मीद खो चुके थे, उनके चेहरे पर आज खुशी है.