Iran Israel War के बीच इजरायली एयरफोर्स ने ईरान के वॉर टाइम चीफ अली शादमनी की मौत हो गई है. IDF का कहना है कि शादमानी वास्तव में ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर, “युद्ध प्रमुख” थे और उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य व्यक्ति माना जाता था। IDF का कहना है, “उन्होंने रिवोल्यूशनरी गार्ड की कमान संभाली थी।”