Isreal Iran War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक नई विवाद की खबर आई है। इजराइल की संसद ने ऐसा कानून पास कर दिया है जिससे UN की फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी, जिसे Unrwa कहा जाता है, का काम अब इजराइल और पूर्वी यरूशलम में बंद हो जाएगा। तीन महीने बाद से ये एजेंसी इजराइल के किसी भी हिस्से में ऑपरेट नहीं कर पाएगी।