मिडिल ईस्ट में सऊदी अरब और यूएई हूती के सबसे ज्यादा खिलाफ है. ऐसा लगता है कि हूती को घेरने के लिए सऊदी अरब, यूएई और हूती विरोधी गुट एक बहुत बड़ा जाल बिछा रहे हैं. लाल सागर में यमन के जुकार आइसलैंड पर करीब 2,000 मीटर लंबी एक हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है. ये हवाई पट्टी किसने बनाई है. अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल सर्विलांस और स्मगलिंग ऑपरेशन्स के खिलाफ किया जा सकता है, जिसका सीधा उद्देश्य हूती को टारगेट करना है. इस हवाई पट्टी से इंटरनेशनल शिपिंग को रास्ता मिल सकता है. इस हवाई पट्टी के ज़रिए एक मिलिट्री फोर्स लाल सागर, अदन की खाड़ी और अन्य रणनीतिक समुद्री रूट के ऊपर हवाई सर्विलांस कर सकती है. इसके ज़रिए, बाब अल-मंदेप स्ट्रेट पर भी जासूसी की जा सकती है, जो पूर्वी अफ्रीका को अरब प्रायद्वीप से जोड़ता है.