Israel Lebanon War: इजराइल की सेना (israel army) ने मंगलवार को कहा कि उसने दक्षिण लेबनान (lebanon) में हिजबुल्लाह (hezbollah) के कई ठिकानों पर रात में हमला किया, जो इजराइल द्वारा लेबनान में ईरान समर्थित समूह के साइट्स पर हवाई (israel air strike lebanon) हमले शुरू करने के एक दिन बाद हुआ।