Israel Hezbollah War: इजराइली (israel) सेना ने हिजबुल्लाह (hezbollah) के वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम कुबैसी (ibrahim kubaisi) को मार गिराया है, जो 24 सालों से इजराइल (isreal) के लिए खतरा बना हुआ था। यह हमला इजराइल और लेबनान (israel lebanon) के बीच जारी तनाव के बीच हुआ है, जिसमें अब तक 560 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 1600 से ज्यादा घायल हो चुके हैं।इब्राहिम कुबैसी (ibrahim kubaisi) हिजबुल्लाह (hezbolah) की सैन्य शाखा का वरिष्ठ कमांडर था और उसने कई हवाई हमलों का नेतृत्व किया था। वह 2000 में 3 इजराइली सैनिकों का अपहरण और हत्या का आरोपी था, जिसने हिजबुल्लाह की सैन्य शाखा में उसकी स्थिति को मजबूत कर दिया था।