इज़रायल हिजबुल्लाह युद्धविराम के बीच इज़रायल की एक न्यूज़ एजेंसी ने खुलासा किया है कि ईरान ने हिजबुल्लाह को फिर से खड़ा कर दिया है. ईरान की मदद के दम पर हिजबुल्लाह ने अपने हथियार काफी हद तक फिर से जुटा लिए हैं. ईरान ने ना सिर्फ हिजबुल्लाह को फिर से हथियार हासिल करने में मदद की है, बल्कि, हिजबुल्लाह के खाली पड़े खजाने को भी खामनेई ने भर दिया है.एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के ट्रेज़री विभाग का कहना है कि ईरान ने हिजबुल्लाह को करीब 1 अरब डॉलर की मदद दी है. यह मदद इस साल की शुरुआत से लेकर अभी तक दी गई है.
