इज़रायल हिजबुल्लाह युद्धविराम के बीच इज़रायली सेना ने लेबनान के भीतर एक बहुत बड़ा हमला किया है. इज़रायली सेना का कहना है कि 23 नवंबर 2025 को बेरुत के दहियेह जिले के अपार्टमेंट पर हमला किया गया. इस हमले में हिजबुल्लाह के नंबर-2 और कार्यकारी सैन्य प्रमुख हेथम अली तबा तबाई हायथम अल-तबतबाई की मौत हो गई है. इज़रायली सेना ने हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख की मौत की पुष्टि अब
कर दी है. इज़रायल के मुतिबाक, हायथम अल-तबतबाई हिजबुल्लाह के भीतर एक सीनियर कमांडर था, जो ज्यादातर अंडरग्राउंट ही रहता था. हिजबुल्लाह के भीतर हयाथम को सबसे ज्यादा प्रभावी कमांडरों में से एक माना जाता है. अमेरिका ने 2016 में उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हयाथम ने सीरिया और यमन में हिजबुल्लाह की स्पेशल फोर्स को कमांड किया था और उसकी कोई जनता के बीच कोई भी सत्यापित तस्वीर मौजूद नहीं है कि वो हकीकत में कैसा दिखता था.
… और पढ़ें