Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर से शुरू हुई हमास और इजरायल(hamas vs israel) के बीच युद्ध के 9 दिन पूरे हो चुके हैं… लेकिन इजरायल का गाजा(Israel gaza news) पर और हमास का इजरायल(israel) पर हमला अब भी जारी है… इस युद्ध के बीच इस बात का कन्फुजन बढ़ गया है कि भारत किसके साथ है… इजरायल या फिलिस्तीन(israel vs palestine)… क्योंकि 7 अक्टूबर को जब हमास ने इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे… तो पीएम मोदी(pm modi) ने ट्वीट कर इस हमले की कड़ी निंदा की… इस दौरान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर स्वतंत्र फिलिस्तीन(palestine) देश की स्थापना की वकालत की है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में अब तक भारत, फिलिस्तीन और इजरायल(palestine israel) से कैसे रहे हैं संबंध