Israel Hamas War: इज़राइल(israel war coverage) में भारतीय मूल की एक महिला इलाना नागाउकर कहती हैं, “कल यहां एक मिसाइल हमला हुआ, वाहनों में आग लग गई और इन सभी इमारतों में बिजली गुल हो गई… हमें लगता है कि हम खतरे में हैं लेकिन हमें विश्वास है सेना(hamas army)…यह हमारा घर है और हम कहीं नहीं जा सकते…हम यहां शांति से रहना चाहते हैं।” हमास(hamas news) ने इजरायल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला कर दिया. अमेरिका में इजरायली(israel vs gaza war 2023) दूतावास के अनुसार, वीकेंड में इजरायल पर हमास के हमले(hamas vs palestine) में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.