Israel Hamas War: गाज़ा में अमेरिका के साथ मिलकर पश्चिमी देशों ने खेला ये ‘काला’ खेल!

इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायल के सुरक्षा मंत्रालय ने खुलासा किया है कि 7 अक्तूबर 2023 से लेकर अब तक पश्चिमी देशों से 1,000 एयरक्राफ्ट मिलिट्री सप्लाई लेकर उतरे हैं. जिसकी वजह से इज़रायली फौज लगातार जंग के मैदान में डटी रही. रिपोर्ट के मुताबिक, 8 अक्तूबर 2023 से लेकर अब तक 1,20,000 टन से ज्यादा मिलिट्री कार्गो इज़रायल में उतरा है, जो इज़रायल के इतिहास में पश्चिम का

अभी तक का अप्रत्याशित समर्थन है. सबसे ताज़ा एय़रक्राफ्ट को इज़रायल के सुरक्षा मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आमिर बारम ने प्राप्त किया है.

और पढ़ें