Gaza Hospital Attack: 7 अक्टूबर से जारी इजरायल और हमास के बीच जंग (Israel Hamas War) अब विश्व युद्ध का रुप लेता दिख रहा है…इजरायल और फिलिस्तीन (Israel vs Palestine War) ने अब अपने दोस्त देशों के साथ गुटबाजी शुरु हो गई है… पिछले दिनों गाजा के एक अस्पताल पर रॉकेट (Gaza Hospital Blast) दागे गए थे… जिसमें करीब 500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी…हमास (Hamas) ने इस हमले के लिए इजरायल (Israel) को जिम्मेदार ठहराया है…इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति (joe Biden) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Rishi Sunak) ने इजरायल का दौरा किया है…इस दौरान पीएम मोदी ने भी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से फोन पर बात की है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में पीएम मोदी (PM Modi) ने फोन पर क्या बात की और इसके क्या हैं मायने…