इज़रायल हमास युद्धविराम के बीच गाज़ा से हमास को बेदखल करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लेकर आए हैं. सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही हमास ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. हमास का कहना है कि ये प्रस्ताव बेहद ही खतरनाक है. हमास ने खुद और गाज़ा के दूसरे संगठनों के आधार पर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. हमास का कहना है कि हम ऐसे किसी भी प्रावधान को ठुकराते हैं जो सरेंडर या फिलिस्तीनियों के प्रतिरोध के अधिकार को नुकसान पहुंचाता है. हमास का कहना है कि ये प्रस्ताव गाज़ा पर एक अंतरराष्ट्रीय अधिकार को देता है.
