इज़रायल गाज़ा युद्धविराम के बीच इज़रायली सेना की पीली रेखा के पीछे राफाह की एक सुरंग में हमास के कई लड़ाके फंसे हुए थे. अब इसी राफाह सुरंग को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है, जो ट्रंप के सीज़फायर प्लान के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है. दरअसल, इज़रायली सेना ने राफाह सुरंग को उड़ा दिया है, जिसकी वजह से हमास के लड़ाके अब बुरी तरह
से इस सुरंग में फंसे हुए हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि हमास के लड़ाकों के पास खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है. और ऐसे में उनके सामने सुरंग से बाहर निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और सुरंग से बाहर निकले करीब 17 लड़ाकों को या तो गिरफ्तार कर लिया गया या फिर उन्हें मार दिया गया है. इज़रायली सेना का मानना है कि सुरंग में करीब 60 और 80 लड़ाके अभी भी फंसे हुए हैं. इसको लेकर इज़रायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ एयाल ज़ामिर का कहना है कि इज़रायली सेना ने राफाह में सुरंग के रास्ते का एक हिस्सा तोड़ दिया है और हमास के लड़ाकों के पास कोई चारा न होने पर वो सुरंग से बाहर निकलने लगे.
… और पढ़ें