Israel-Hamas War: पिछले करीब डेढ़ साल से गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है… इस जंग की वजह से गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो चुका है… वहां की बिल्डिंग ध्वस्त हो चुकी है… हजारों की संख्या में लोग मारे गए है… खाने की चीजों के लिए लोग भटक रहे हैं… दूसरे देशों की सहायता पर अब वो पूरी तरह निर्भर है… इसके बावजूद भी वहां जंग रूकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है…जंग से परेशान गाजा के लोगों ने हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है… फिलिस्तीन के लोगों का मानना है कि…जितना इस जंग के लिए इजरायल जिम्मेदार है… उतना ही हमास भी जिम्मेदार है… क्योकि हमास गाजा पट्टी से ही इजरायल पर हमला कर रहा है… जिसका खामियाजा वहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में अब क्यों गाजा के लोग हमास का विरोध कर रहे हैं…