Israel Gaza War: वेस्ट बैंक पर सऊदी अरब ने नेत्तन्याहू को ललकार, ‘अगर ज़ुर्रत की..!’

इज़रायल हमास युद्ध के बीच पीएम नेत्तन्याहू ने ऐलान कर दिया है कि फिलिस्तीन देश कभी नहीं बन सकता. वहीं, दूसरी तरफ, यूके, फ्रांस और कनाा ने फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. इस सब के बीच इज़रायल वेस्ट बैंक के विलय की तैयारी में लगा हुआ है. लेकिन, सऊदी अरब ने नेत्तन्याहू से दो टूक कह दिया है कि वेस्ट

बैंक का किसी भी तरह से Israel में विलय एक लाल रेखा होगी, जिसके नतीजे इज़रायल को भुगतने होंगे.

और पढ़ें