Israel Hamas War: गाजा पट्टी(gaza patti) में आतंकी संगठन हमास (Hamas) के भीषण हमले से भारत में घूमने आए इजरायली(israel news today) चिंतित और आक्रोशित हैं। अब वह घूमने-फिरने का ख्याल छोड़कर हमास(hamas) को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तुरंत अपने वतन लौटने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं। एयर इंडिया द्वारा इजरायल(israel war coverage) की सीधी उड़ानें रद्द कर दिए जाने तथा हवाई किराये में कई गुना बढ़ोतरी इन इजराइलियों(israeli news) की वतन वापसी की राह में रोड़ा बनी हुई है।
