Khalistani Pannu on Hamas Attack: इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग (Israel Hamas War) पांचवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। जहां फिलिस्तीन (Palestine) की ओर से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hizbullah) ने भी मोर्चा संभाल लिया है और इजराली शहर अश्कलोन पर रॉकेट बरस रहे हैं तो वहीं कनाडा (Canada India News) में बैठा खालिस्तानी आतंकी (Khalistan) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) भी बहती गंगा में हाथ धोने से बाज नहीं आ रहा। पन्नू (Pannun) ने वीडियो जारी करके धमकी दी है कि पंजाब (Punjab) को भी गाजा पट्टी (Ghaza Patti) जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है।