इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली सेना गाज़ा के भीतर सैनिकों की भारी किल्लत से जूझ रही है. गाज़ा के भीतर इज़रायली सेना को सैनिकों से लेकर हथियारों का तगड़ा नुकसान हुआ है. लंबे खिंचते युद्ध की वजह से इज़रायली सैनिकों का मनोबल गिरता जा रहा है, जिसकी वजह से इज़रायली डिफेंस फोर्स में सैनिकों की बड़ी कमी सामने आई है. दरअसल, इज़रायली न्यूज़ एजेंसी चैनल 12 ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इज़रायली सेना गाज़ा में अभियान को बढ़ाने जा रही है, जिसके लिए IDF को तुरंत 10,000 नए रिज़र्व सैनिकों की ज़रूरत पड़ेगी. चैनल 12 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि IDF ने कुछ सैन्य वाहनों में फुटकर पुर्ज़ों की कमी को चिह्नित किया है, क्योंकि कई विदेशी कंपनियों ने इज़रायल के साथ कारोबार करने का बहिष्कार किया है.
