Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन(israel vs palestine) के बीच जारी भीषण संघर्ष के बीच भारत हर घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है… इस जंग(israel hamas war) के बीच इजरायल में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए… उन्हें(indians in israel) अपने वतन वापस लाने का फैसला किया गया है… जिसके लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर(s jaishankar) ने 11 अक्टूबर को ‘ऑपरेशन अजय’ की घोषणा की है…