इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली सेना ने गाज़ा के अल-नास्सर अस्पताल पर दो हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में 20 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में चार पत्रकार भी शामिल हैं. मारे गए पत्रकारों में अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के कैमरामैन, अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी एसोसिएट प्रेस की फ्रीलांसर पत्रकार भी शामिल हैं. इस पत्रकार का नाम मरियम अबू दक्का है. अबु दक्क एपी के साथ में अक्तूबर 2023 से काम कर रही थीं. बता दें कि अबू दक्का की उम्र करीब 33 साल थी, वो गाज़ा में लगातार बच्चों में भुखमरी, कुपोषण जैसे मामलों पर लगातार रिपोर्टिंग कर रही थीं.
