इज़रायल हमास युद्ध के बीच यमन के हूती ने इज़रायल पर मिसाइल हमला किया है. हूती ने इज़रायल के ऊपर अपनी सबसे खूंखार जुल्फिकार मिसाइल दागी है. हूती का कहना है कि उसका ये हमला इज़रायल के सबसे बड़े एय़रपोर्ट बेन गुरेन पर हुआ है. इस हमले को लेकर हूती का कहना है कि ये तो अभी शुरुआत है. आने वाले वक्त में इज़रायल को ऐसे ही मिसाइल हमलों से
… और पढ़ें