Israel Gaza News: सऊदी अरब ने इज़रायल से दोस्ती के बदले रखी ऐसी शर्त, नेत्तन्याहू की कुर्सी पर संकट!

इज़रायल के साथ अब्राह्मस अकॉर्ड में शामिल होने और इज़रायल के साथ रिश्ते सामान्य करने के लिए सऊदी अरब ने इज़रायल के सामने एक ऐसी शर्त रखी है, जो नेत्तन्याहू को मुश्किल में डाल सकती है. सऊदी अरब के शाही परिवार के एक सूत्र ने इज़रायल की एक न्यूज़ एजेंसी से कहा है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य तभी हो सकते हैं, जब इज़रायल में एक नई सरकार

बने और ये सरकार द्वि-राष्ट्रीय हल को मान्यता दे यानी इज़रायल अलग और एक आज़ाद फिलिस्तीन राष्ट्र के सिद्धांत को माने.

और पढ़ें