Israel Hamas War Update Live: जवाबी हमले में हमास के आतंकियों का खात्मा करने के लिए इजरायल गाजा पट्टी (Gaza Strip) में बम बरसा रहा है। लेकिन आतंकियों का खात्मा बेहद मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि आतंकी सुरंगों (Tunnels) में छिपे होते हैं। हमास के आतंकियों की आधुनिक सुरंग है। इनकी तुलना वियतनाम युद्ध (Vietnam War) के दौरान इस्तेमाल की गई सुरंगों से की जाती है, जिसने अमेरिकी सेना (US Army) को नाको चने चबाने पर मजबूर कर दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं खबर है कि हमास ने इजराइल से अगवा किये गए डेढ़ सौ से भी ज्यादा इजराइली बंधकों (Israeli Hostages) को इन्हीं सुरंगों में रखा है, ताकि इजराइली हमला (Israeli Attack) होने की सूरत में उन्हें ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा सके।