Israerl Palestine War: गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर जमीनी हमला (Ground Attack) करने के लिए इजराइली सुरक्षा बल (IDF) सीमा पर अपने साढे तीन लाख सैनिकों को तैयार रखा है। इंतजार है तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के आदेश का। मगर ऐसा नहीं है कि हमास (Hamas) के लड़ाके हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। फिलिस्तीन (Palestine) से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हमास(Hamas) के आतंकियों ने इजराइल की सेना(israel army) को मात देने के लिए 15 प्वाइंट वाली एक योजना बनाई है। इस योजना को ऑपरेशन फ्राई डे अल अक्सा (Friday Al Aqsa Operation) नाम दिया गया है।