इज़रायल युद्धविराम के बीच गाज़ा का एक बड़ा हिस्सा अभी भी इज़रायली सेना के नियंत्रण में है. इस सब के बीच, राफाह सुरंग में हमास के करीब 200 लड़ाके फंसे हुए हैं, जिन्हें इज़रायली सेना ने घेर रखा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेत्तन्याहू के ऊपर इन लड़ाकों को सुरक्षित बाहर जाने का दबाव डाला है. दूसरी तरफ, तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि अंकारा राफाह सुरंग में फंसे 200 लड़ाकों को सुरक्षित बाहर निकलावने पर काम कर रहा है. तु्र्की ने अपने बयान में हमास के लड़ाकों को नागरिक कहा है. तुर्की ने Rafah की सुरंग में फंसे 200 हमास के लड़ाकों को नागरिक संबोधित किया है.
