Israel Hamas War: गाजा और इजरायल के बीच जारी युद्ध (Israel Gaza War) के 11 दिन पूरे हो चुके हैं…ऐसे में यह युद्ध अब वर्ल्ड वार जैसा भयानक रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है…बीते दिन गाजा के एक हॉस्पिटल पर रॉकेट (Gaza Hospital Attack) दागे गए…जिसमें करीब 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है…इस हमले ने दुनियाभर के नेताओं को झकझोर कर रख दिया है… अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि मैं इस हमले से बेहद दुखी हूं… ये मानवता को शर्मसार करने वाली बात है…पीएम मोदी (PM Modi) ने इस हमले की निंदा की है…और इस हमले के दोषी को जिम्मेदार ठहराए जाने की बात कही है… इस हमले से साफ है कि ‘वॉर क्राइम’ (War Crime) जैसे नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है… हालाकि इजरायली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) ने कहा है कि ‘ये हमला फिलिस्तीनी संगठन इस्लामिक जिहाद ने किया है’… इसमें इजरायली सेना का कोई हाथ नहीं… जबकि हमास ने इस हमले से खुद को अलग किया है…