Greta Thunberg Mistreated in Israel: 2 अक्टूबर 2025 को इजरायली नौसेना ने Gaza की ओर जा रहे Global Sumud Flotilla को रोक लिया। ये 40 से ज्यादा जहाजों का काफिला था, जिसमें 450 से अधिक एक्टिविस्ट्स सवार थे। स्पेन से अगस्त के आखिर में निकला ये फ्लोटिला Gaza की 16 साल पुरानी नाकाबंदी तोड़कर humanitarian aid पहुंचाने का प्रयास था। इसमें स्वीडिश जलवायु एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग, नेल्सन मंडेला के पोते मंडला मंडेला और कई यूरोपीय सांसद शामिल थे। इजरायली सेना ने अंतरराष्ट्रीय जल में जहाजों पर चढ़ाई कर सभी को हिरासत में ले लिया।एक्टिविस्ट्स का आरोप है कि हिरासत के दौरान ग्रेटा के साथ बेरहमी हुई। तुर्की पत्रकार एर्सिन चेलिक ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने ग्रेटा को बालों से घसीटा, पीटा और इजरायली झंडा चूमने पर मजबूर किया। उन्हें झंडे में लपेटकर ट्रॉफी की तरह घुमाया गया। इतालवी पत्रकार सावेरियो टोम्मासी ने बताया कि ग्रेटा को खास तौर पर निशाना बनाया गया – उनके हाथ बंधे थे और झंडा उनके पास रखकर मजाक उड़ाया गया। हिरासत में बेडबग्स से भरी जेल, दवा-पानी की कमी और वकीलों से मुलाकात न रोकना जैसे हालात बताए गए। एक्टिविस्ट्स ने कहा, “हमें बंदरों जैसा ट्रीटमेंट मिला