Israel Hamas War Update: इस्लामिक देशों में सउदी अरब (Saudi Arabia ) और ईरान ( Iran) के बीच की दूरियां किसी से छिपी नहीं हैं। ये दोनों इस्लामिक देश शिया और सुन्नी (Shia and Sunni) के नाम पर एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं। मगर इजराइल पर हमास के हमले के बाद हालात बदल गये हैं। इजराइली के घातक जवाबी हमले से फिलिस्तीनियों (Palestinians) को बचाने के लिए दोनों मुल्कों को साथ काम करने से भी गुरेज नहीं है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (President of Iran Ibrahim Raisi) और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) ने 11 अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) पर चर्चा की। दोनों देशों के रिश्तों को देखते हुए ये बेहद अहम बातचीत है। दोनों ने फिलीस्तीन (Palestine) पर हो रहे तथाकथित ‘युद्ध अपराधों’ (War Crimes) को खत्म करने को जरूरी बताया।