Israel Gaza War: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला(farooq abdullah) ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष(israel palestine conflict) पर टिप्पणी करते हुए कहा कि युद्ध(israel hamas war) कभी भी किसी चीज का समाधान नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारे लोग मारे जाते हैं. आगे बोलते हुए उन्होंने(farooq abdullah speech) कहा कि इस संघर्ष में बहुत से लोगों की जान गई है. ‘युद्ध (इजरायल-फिलिस्तीन) कभी भी किसी चीज का समाधान नहीं है, यह बहुत सारे लोगों को मारता है. इजराइल और फिलिस्तीन(israel vs palestine) के कई लोगों की जान चली गई है. दुखद बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र विफल हो गया है, ”फारूक अब्दुल्ला(farooq abdullah) ने कहा।