Israel Hamas War: वफ़ा समाचार एजेंसी (israel hamas news) की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली (israel war) हवाई और ड्रोन हमलों में नुसीरात शरणार्थी शिविर में तीन लोग और गाजा (gaza) शहर में दो लोग मारे गए हैं, जिससे सोमवार को गाजा में मरने वालों की संख्या कम से कम 34 हो गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को पश्चिम एशिया पहुंचे। उन्होंने यहां खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों से गाजा (gaza strip) में मानवीय तबाही कम करने को युद्धविराम (israel vs hamas) पर जोर दिया। देखिये वीडियो और जानिए क्या हो रहा है ग़ज़ा के इस युद्ध (israel hamas war) में।