इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली सेना गाज़ा सिटी पर हमले की तैयारी कर रही है. लेकिन, इस बीच हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने एक वीडियो रिलीज़ किया है. यह वीडियो 7 जुलाई 2025 को गाज़ा के बेइत हनून में हुए हमले का है. अल-कासिम ब्रिगेड्स का कहना है कि यह वीडियो इस बात का सबूत है कि हमने बेइत हनून के खेतीहर इलाके में इज़रायली सेना को निशाना बनाया है. इस हमले के बाद, इज़रायल ने 5 सैनिकों के मारे जाने और अन्यों के घायल होने की घोषणा की थी. Hamas के मुताबिक, इस हमले को इज़रायली मीडिया ने 7 अक्तूबर 2023 के बाद से लेकर अब तक का सबसे खतरनाक हमला बताया था.
