Israel Hamas War: गाज़ा से फिलिस्तीनियों को नेत्तन्याहू ने भिजवाया अफ्रीका?

इज़रायल हमास युद्धविराम के बीच गाज़ा से करीब 153 फिलिस्तीनियों को चुपचाप प्लेन में भरकर दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया. इन फिलिस्तीनियों के पास पूरे कागज़ात भी नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी फिलिस्तीनियों को राफाह से पहले इज़रायल के रमोन एयरपोर्ट लाया गया, और वहां से इन्हें प्लेन में भरकर केन्या भेजा गया. केन्या से चार्टर ग्लोबल एयरवेज़ के प्लेन में भरकर जॉहान्सबर्ग पहुंचा दिया गया और जैसे

ही इनका विमान ओआर ताम्बू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा और ये खबर पता चली कि इसमें फिलिस्तीनी है. तो वहां पर हड़कंप मच गया हैरान करने वाली बात ये रही की केन्या से इनके पासपोर्ट पर डिपार्चर स्टैंप भी नहीं लगा था. इसके साथ ही, उनके पास वापसी का टिकट नहीं था और ना ही इनके पास वहां रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी.

और पढ़ें